Tuesday 10 May 2016

समकालीन कविता कार्यक्रम की रिपोर्ट

प्रेस रिपोर्ट

आज दिनांक 08/05/2016 को लोकोदय प्रकाशन और अम्र भारती साहित्य एवं संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में समकालीन कविता पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारम्भ वरिष्ठ कवि-चित्रकार कुँवर रवीन्द्र के कविता-पोस्टरों की प्रदर्शनी के उदघाटन से हुआ. प्रदर्शनी का उदघाटन वरिष्ठ कथाकार गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया. इसके उपरान्त बृजेश नीरज की पुस्तक राजनीति के रंग तथा प्रदीप कुशवाहा की पुस्तक खुलती परतें का लोकार्पण नरेश सक्सेना, डॉ. धनञ्जय सिंह तथा कुँवर रवीन्द्र द्वारा किया गया.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में समकालीन कविता में हाशिए के सवाल विषय पर चर्चा हुई. इस परिचर्चा में वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना, वरिष्ठ नवगीतकार डॉ. धनञ्जय सिंह, उ.प्र. जलेस के कार्यकारी सचिव तथा आलोचक नलिन रंजन सिंह, जलेस लखनऊ के सचिव अजीत प्रियदर्शी तथा युवा आलोचक उमा शंकर सिंह परमार ने प्रतिभाग किया.
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में ५० कवियों का कविता पाठ हुआ. इसमें सम्मिलित होने वाले प्रमुख कवि थे डॉ. मधुकर अस्थाना, संध्या सिंह, शिशिर सागर, संतोष चतुर्वेदी, बृजेश नीरज, राहुल देव, भावना मिश्र, सुशीला पुरी, सोनी पाण्डेय, राजेन्द्र वर्मा, दिनेश त्रिपाठी शम्स, राहुल देव, तरुण निशान्त, राम शंकर वर्मा, धीरज मिश्र.

                                                           लोकोदय प्रकाशन

ई-मेल- lokodayprakashan@gmail.com

No comments:

Post a Comment