Tuesday 31 January 2017

गद्य संकलन

गद्य संकलन
-------
प्रिय मित्रों,
लोकोदय प्रकाशन, लखनऊ द्वारा सहयोग आधार पर हिंदी गद्य साहित्य का एक संकलन प्रकाशित किये जाने की योजना है जिसका विवरण निम्न प्रकार है-
1- पुस्तक ‘विधा-विविधा’ नाम से होगी जिसमें देश के चयनित 21 साहित्यकारों द्वारा गद्य साहित्य की विभिन्न विधाओं (जैसे कहानी, लघुकथा, रेखाचित्र, रिपोर्ताज, संस्मरण, लेख, निबंध, शोध आलेख, व्यंग्य, नाटक, आलोचना, विमर्श, अनुवाद, यात्रा वृतांत, एकांकी, गल्प, साक्षात्कार,पत्र लेखन आदि) में लिखी गई रचनाओं को एक बिलकुल नए कलेवर में प्रस्तुत किया जाएगा।
2-मंगल या यूनिकोड फॉण्ट में टाइप की हुई रचनाएँ केवल ईमेल द्वारा वर्ड फाइल में ही भेजी जा सकती हैं। डाक द्वारा भेजी गई पांडुलिपि पर विचार सम्भव नहीं है। रचना के ऊपर सम्बंधित विधा अवश्य इंगित करें।
4- रचना के साथ लेखक अपना पूरा परिचय भी भेजें जिसमें नाम, पिता व माता का नाम, वर्ष व दिनांक सहित जन्म तिथि, सम्प्रति, पूरा पता, मोबाइल नंबर व ई-मेल का उल्लेख आवश्यक है।
5- प्रत्येक सहयोगी लेखक को सहयोग राशि के तौर पर 700/- देने होंगे।
6- प्रकाशनोपरांत प्रत्येक लेखक को पुस्तक की 5 प्रतियाँ दी जाएँगी |
7- पुस्तक का लोकार्पण लखनऊ में किया जाएगा।
8- पुस्तक का प्रचार-प्रसार इंटरनेट तथा पत्रिकाओं के माध्यम से करवाया जाएगा।
9- रचनाएँ भेजने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2017 है।
10- रचना की वर्ड फाइल अपने परिचय और फोटो के साथ निम्न ई-मेल पर भेजें-
lokodayprakashan@gmail.com
संपर्क:-
लोकोदय प्रकाशन
lokoday prakashan@gmail.com

No comments:

Post a Comment