Friday 13 May 2016

हमारी सेवाएँ

लोकोदय प्रकाशन सीधे पाठक तक पुस्तकें पहुँचाने के लिए दृढ संकल्पित हैं पाठकों तक सीधी पहुँच बनाने के लिए हम इंटरनेट के माध्यमों सोशल मीडिया (वेबसाईट, फेसबुक, ट्विटर, लिंकेडिन, गूगल+ आदि), ऑनलाइन बिक्री की साइट्स (अमेज़न, इ-बे, शॉपक्लूज़, आदि) तथा अन्य भौतिक माध्यमों (पुस्तक बिक्री केंद्र, पुस्तक मेला, साहित्यिक आयोजन आदि) का प्रयोग करेंगे इनके साथ-साथ अन्य माध्यमों में लगातार और मजबूत होने के लिए संकल्पित हैं   

पुस्तक के वितरण के लिए हमारे पास उच्च कोटि की व्यवस्था है जिसमें इंटरनेट के सभी प्रतिष्ठित माध्यम सम्मिलित हैं
-अमेज़न.इन, फ्लिप्कार्ट.कॉम, ईबे.इन, सिम्पली.कॉम, पेटीएम्.कॉम, शॉपक्लूज़.कॉम, इंडियाबुक स्टोर.इन सहित तमाम मर्चेंट वेब साईट से पाठक लोकोदय प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तकें खरीद सकते हैं

उच्च कोटि की लाजिस्टिक्स सर्विस कंपनी से अनुबंध होने के कारण हम भारत की प्रतिष्ठित कोरियर कंपनी द्वारा पाठक तथा पुस्तक खरीदार को शानदार डाक सेवा प्रदान करते हैं     

No comments:

Post a Comment