Friday 8 November 2019

साहित्यिक सामग्री से परिपूर्ण अंक

आकर्षक साहित्यिक लघुपत्रिका के रूप में एक बहुत कम नामचीन स्थान बबेरू जिला बाँदा उप्र से प्रधान संपादक श्री उमाशंकर सिंह परमार एवं कार्यकारी संपादक श्री प्रधुम्न कुमार सिंह के प्रयासों से प्रकाशित लोक विमर्श का अंक 6 सौजन्य प्राप्त हुआ। इस विशुद्ध साहित्यिक पत्रिका में आमजन के सरोकारों एवं ज़मीनी सुबास से पगी बहुत सी कविताएँ, आलोचना, गीत ग़ज़ल, पुस्तक समीक्षा, व्यंग्य कहानी, साक्षात्कार आदि हैं। पत्रिका का मुख्यपृष्ठ आकर्षक एवं छपाई बेहतर है, साहित्यिक सामग्री तो स्तरीय है ही। संपादकीय परिवार का अथक प्रयास सराहनीय है। प्रद्युम्न जी का पत्रिका प्रकाशन से संबंधित संपादकीय व दस्तख़त कालम के अंतर्गत स्वयं परमार जी का सियासत और साहित्य सरोकार पर आलेख बहुत से मुद्दों को समक्ष प्रस्तुत करता है। कुल जमा पठनीय साहित्यिक सामग्री से परिपूर्ण अंक के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की जा सकती है।
- मुस्तफा खान 

No comments:

Post a Comment