Sunday 30 August 2020

स्वप्निल श्रीवास्तव


पूर्वी उ.प्र. के जनपद सिद्धार्थ नगर के ठेठ गाँव मेहनौना में 05 अक्टूबर 1954 को जन्म। शिक्षा-दीक्षा गोरखपुर से हुई। सेंटेंड्रयूज कालेज से स्नातक तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय से एम.ए., एलएल.बी.। उ.प्र. सरकार के राजपत्रित अधिकारी के रूप में विभिन्न जनपदों में तैनाती।

प्रकाशित कृतियाँ-

कविता संग्रह- ईश्वर एक लाठी है, ताख पर दियासलाई, मुझे दूसरी पृथ्वी चाहिए, ज़िन्दगी का मुकदमा, जब तक है जीवन,

कहानी संग्रह- एक पवित्र नगर की दास्तान, स्तूप, महावत तथा अन्य कहानियाँ

पुरस्कार/ सम्मान- 1986 में कविता के लिए भारतभूषण अग्रवाल पुरस्कार, फिराक सम्मान (2006), केदार सम्मान (2016) एवं रूस का अंतर्राष्ट्रीय पुश्किन सम्मान

कविताओं के देश-विदेश की भाषाओं में अनुवाद

लखनऊ विश्वविद्यालय से कविताओं पर लघु शोध प्रबंध

सम्प्रति- फिलहाल फैजाबाद में स्थायी निवास और स्वतंत्र लेखन।

सम्पर्क- 510, अवधपुरी कालोनी, आमीनगंज, फैजाबाद- 224001

मो.- 09415332326

ई-मेल- swapnil.sri510@gmail.com

No comments:

Post a Comment