गया प्रसाद खरे स्मृति साहित्य, कला एवं खेल संवर्द्धन मंच, भोपाल के तत्वावधान में शांति-गया स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन दो जून को भोपाल में शहीद भवन सभागार में किया गया। इस गरिमामय समारोह की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ नरेंद्र कोहली ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ ज्ञान चतुर्वेदी उपस्थित थे। व्यंग्य श्री से सम्मानित गिरीश पंकज, अट्टहास शिखर सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ व्यंग्यकार हरि जोशी, जनसंदेश टाइम्स के सम्पादक सुभाष राय, अट्टहास के सम्पादक अनूप श्रीवास्तव, वरिष्ठ रचनाकार राकेश पालीवाल समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर सुपरिचित व्यंग्यकार श्रवण कुमार उर्मलिया को शांति-गया स्मृति शिखर सम्मान से मंचस्थ अतिथियों पद्मश्री डॉ नरेंद्र कोहली, डॉ ज्ञान चतुर्वेदी, हरि जोशी, अनूप श्रीवास्तव, राकेश पालीवाल, गिरीश पंकज, सुभाष राय, अरुण अर्णव खरे द्वारा सम्मान निधि, शॉल, श्रीफल एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उनके अतिरिक्त साहित्य, खेल और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 22 अन्य हस्तियों को सम्मानित किया गया जिनमें 18 साहित्यकार, दो चित्रकार, एक खिलाड़ी और एक खेल लेखक सम्मिलित थे। इस अवसर पर ‘शांति-गया स्मृति सम्मान’ से सर्वश्री सुलभ अग्निहोत्री (कन्नौज, उपन्यास), डॉ गोपाल नारायण आवटे (सोहागपुर, कहानी), डॉ स्नेहलता पाठक (रायपुर, व्यंग्य) एवं श्रीमती गीता कैथल (लखनऊ, कविता) को सम्मान-निधि, शाल, श्रीफल एवं सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। ओलिम्पिक हाकी खिलाड़ी सैयद जलालुद्दीन रिज़वी एवं खेल लेखक बीजी जोशी तथा चित्रकार रेखा भटनागर (भोपाल) एवं परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव (लखनऊ) को क्रमश: खेल व कला विधाओं में शांति-गया स्मृति सम्मान प्रदान किए गए। इंदौर के अनिल वर्मा को क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की जीवनी पर विशेष सम्मान दिया गया। इनके अतिरिक्त सुरेंद्र नायक, किशोर श्रीवास्तव, सुरेश तन्मय, रामकिशोर उपाध्याय, प्रीति अज्ञात, विजय राठौर, गोकुल सोनी तथा विनीता राहूरीकर को भी उनकी कृतियों के लिए सम्मानित किया गया। देवी सहाय पाण्डे, संजीव वर्मा सलिल, सुरेश पाल वर्मा जसाला, कपिल शास्त्री तथा बबीता चौबे समारोह में उपस्थित नहीं हो सके। कार्यक्रम का सफल संचालन लखनऊ भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय कमेण्ट्रेटर दामोदर प्रसाद आर्य ने किया।
-- अवनींद्र अंशुमान
इस अवसर पर सुपरिचित व्यंग्यकार श्रवण कुमार उर्मलिया को शांति-गया स्मृति शिखर सम्मान से मंचस्थ अतिथियों पद्मश्री डॉ नरेंद्र कोहली, डॉ ज्ञान चतुर्वेदी, हरि जोशी, अनूप श्रीवास्तव, राकेश पालीवाल, गिरीश पंकज, सुभाष राय, अरुण अर्णव खरे द्वारा सम्मान निधि, शॉल, श्रीफल एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उनके अतिरिक्त साहित्य, खेल और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 22 अन्य हस्तियों को सम्मानित किया गया जिनमें 18 साहित्यकार, दो चित्रकार, एक खिलाड़ी और एक खेल लेखक सम्मिलित थे। इस अवसर पर ‘शांति-गया स्मृति सम्मान’ से सर्वश्री सुलभ अग्निहोत्री (कन्नौज, उपन्यास), डॉ गोपाल नारायण आवटे (सोहागपुर, कहानी), डॉ स्नेहलता पाठक (रायपुर, व्यंग्य) एवं श्रीमती गीता कैथल (लखनऊ, कविता) को सम्मान-निधि, शाल, श्रीफल एवं सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। ओलिम्पिक हाकी खिलाड़ी सैयद जलालुद्दीन रिज़वी एवं खेल लेखक बीजी जोशी तथा चित्रकार रेखा भटनागर (भोपाल) एवं परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव (लखनऊ) को क्रमश: खेल व कला विधाओं में शांति-गया स्मृति सम्मान प्रदान किए गए। इंदौर के अनिल वर्मा को क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की जीवनी पर विशेष सम्मान दिया गया। इनके अतिरिक्त सुरेंद्र नायक, किशोर श्रीवास्तव, सुरेश तन्मय, रामकिशोर उपाध्याय, प्रीति अज्ञात, विजय राठौर, गोकुल सोनी तथा विनीता राहूरीकर को भी उनकी कृतियों के लिए सम्मानित किया गया। देवी सहाय पाण्डे, संजीव वर्मा सलिल, सुरेश पाल वर्मा जसाला, कपिल शास्त्री तथा बबीता चौबे समारोह में उपस्थित नहीं हो सके। कार्यक्रम का सफल संचालन लखनऊ भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय कमेण्ट्रेटर दामोदर प्रसाद आर्य ने किया।
-- अवनींद्र अंशुमान
No comments:
Post a Comment