भोपाल: माध्यमिक साहित्यिक संस्थान एवं गया प्रसाद खरे स्मृति साहित्य, कला एवं खेल संवर्द्धन मंच, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में दो जून को भोपाल स्थित शहीद भवन सभागार में भोपाल के वरिष्ठ रचनाकार श्री अरुण अर्णव खरे की व्यंग्य कृति ‘हैशटैग और मैं’ तथा कहानी सँग्रह 'भास्कर राव इंजीनियर’ का लोकार्पण किया गया। इस गरिमामय समारोह की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ नरेंद्र कोहली ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ ज्ञान चतुर्वेदी उपस्थित थे। व्यंग्य श्री से सम्मानित गिरीश पंकज, अट्टहास शिखर सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ व्यंग्यकार हरि जोशी, जनसंदेश टाइम्स के सम्पादक सुभाष राय, अट्टहास के सम्पादक अनूप श्रीवास्तव, वरिष्ठ रचनाकार राकेश पालीवाल समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
ज्ञात्व्य है कि ‘हैशटैग और मैं’ में विभिन्न विषयों और व्यंग्य लेखन की अनेक शैलियों पर कुल 41 व्यंग्य आलेख संग्रहीत हैं जबकि कहानी संग्रह ‘भास्कर राव इंजीनियर’ में कथा समवेत कहानी स्पर्द्धा में पुरस्कृत ‘मकान’ सहित आम जीवन से जुड़ी 15 कहानियाँ हैं।
प्रस्तुति - अवनींद्र अंशुमान
No comments:
Post a Comment