Thursday 28 November 2019

दाई माँ

बी एस त्यागी के कहानी संकलन दाई माँ को मैंने पढ़ा है। सभी कहानियाँ मानवीय मूल्यों व संवेदना की वाहक हैं। समाज में निचले पायदान पर खड़े लोगों की अमानवीय दशा के कारणों को खोजती ये कहानियाँ विकृत यथार्थ को सामने लाने में सक्षम हैं। गरीब लोगों में अभी भी मानवता सुरक्षित है। ये कहानियाँ इस बात को सिद्ध करती हैं। डा बी एस त्यागी ने सामाजिक विद्रूपता के सत्य को मानवता के सामने उघाड़कर रख दिया है।
-  हरपाल सिंह अरुष, वरिष्ठ साहित्यकार

No comments:

Post a Comment